Saturday 28 March 2015

Important GK of Indian Railway

भारतीय रेल की रोचक जानकारियाँ


रेल जोन
*********
रेल परिक्षेत्र स्थापना वर्ष मुख्यालय
******************************************************************************
मध्य रेलवे 1951 मुम्बई (छात्र,शिवाजी ट.)
पूर्व रेलवे 1955 कोलकाता
उत्तर रेलवे 1952 नई दिल्ली
उत्तर पूर्व रेलवे 1952 गोरखपुर
उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे 1958 माले गाँव (गूवाहाटी)
दक्षिण रेलवे 1951 चेन्नई
दक्षिण मध्य रेलवे 1966 सिकंदराबाद
दक्षिण पूर्व रेलवे 1955 कोलकाता
पश्चिम रेलवे 1951 मुम्बई (चर्च गेट)
पूर्व मध्य रेलवे 2002 हाजीपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे 2002 जयपुर
उत्तर मध्य रेलवे 2003 इलाहबाद
पूर्वी तट रेलवे 2003 भुवनेश्वर
पश्चिम मध्य रेलवे 2003 जबलपुर
दक्षिण पश्चिम रेलवे 2003 हूगली
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 2003 बिलासपूर
मेट्रो रेल कोलकाता 2010 कोलकाता
******************************************************************************
रेल ईंजन निर्माण केंद्र
***********************
@ चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, चितरंजन (विद्युत इंजन)
@ डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी (डीजल इंजन)
@ डीजल कम्पोनेट वर्क्स, पटियाला (डीजल इंजन के पूर्जे)
@ टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कम्पनी लिमिटेड, चितरंजन (डीजल इंजन)
@ डीजल लोकोमोटिव कंपनी, जमशेदपुर (डीजल इंजन)
@ भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, भोपाल (डीजल इंजन)
रेल डिब्बे निर्माण केंद्र
***********************
@ इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पैराम्बूर (चेन्नई) बी.जी.डिब्बा निर्माण
@ रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब) बी.जी. डिब्बा निर्माण
@ चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, चितरंजन
@ भारत अर्थमूवर्स लिमिटेड बेंगलुरु (कर्नाटक)
@ जेसफ़ एंड कंपनी लिमिटेड, कोलकाता (पं.बंगाल)
@ व्हील एंड एक्सेल, बेंगलुरु (कर्नाटक)
******************************************************************************
रेलवे प्रशिक्षण केंद्र
***********************
@ इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मेकेनिकल एंड इलिक्ट्रोनिक, इंजीनियरिंग, जमालपुर ।
@ रेलवे स्टाफ कालेज, बड़ौदा
@ इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल इंजीनियरिंग एंड हेली कम्यूनिकेशन, सिकंदराबाद ।
@ इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग, पुणे
@ इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, नासिक ।
******************************************************************************
परिवहन एवं संचार
@ भारतीय रेल एशिया की सबसे बड़ी परिवहन व्यवस्था है विश्व में इसका कौन–सा स्थान है ?
उत्तर – दूसरा
@ भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चलाई गई थी ?
उत्तर – बम्बई से थाणे
@ पिन कोड संख्या के आखिरी तीन अंक क्या सूचित करते हैं ?
उत्तर – डाक कार्यालय के वितरण क्षेत्र को
@ भारत का पहला डाक टिकट कहाँ से जारी किया गया ?
उत्तर – कराँची से
@ दूरभाष सेवा के अंतर्गत एस.टी.डी. सेवा का आरंभ सर्वप्रथम किन स्थानों के बीच किया गया था ?
उत्तर – कानपुर - लखनऊ
@ राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) या उच्च पथों का जाल बिछाने वाला पहला देश कौन है ?
उत्तर – जर्मनी
@ भारत में सीमा सड़क विकास बोर्ड की स्थापना वर्ष क्या है ?
उत्तर – 1960
@ भारतीय रेलवे बोर्ड रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई ?
उत्तर - 1905
@ भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हूआ ?
उत्तर – 1950
@ प्रथम बिजली से चलने वाली गाड़ी थी ?
उत्तर – डेक्कन क्वीन
******************************************************************************
भारत में बुलेट ट्रेन(भविष्य में संभावित कोरिडोर)
******************************************************
ट्रेन कोरिडोर कुल दूरी (कि.मी.) औसत गति
**************************************************************************
दिल्ली-आगरा-लखनऊ-पटना 993 किमी 350 किमी/घंटा
दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर 450 किमी 250 किमी/घंटा
हावड़ा-हल्दिया 135 किमी 350 किमी/घंटा
पुणे-मुम्बई-अहमदाबाद 650 किमी 300 किमी/घंटा
हैदराबाद- विजयवाड़ा-चेन्नई 664 किमी 300 किमी/घंटा
चेन्नई- बंगलुरू-एर्नाकुलम 649 किमी 300 किमी/घंटा

No comments:

Post a Comment