Saturday 4 April 2015

भारत रत्न’ से सम्मानित व्यक्ति

भारत रत्न’ से सम्मानित व्यक्ति
-----------------------------------------------------
1954 -- डॉ. सर्व पल्ली राधाकृष्णन, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, डॉ चन्द्रशेखर वेंकटरमण|
1955 -- डॉ. भगवान दास, डॉ. मोक्षगुढ़म विश्वेश्वरैया, पं.जवाहर लाल नेहरू |
1957 -- पं. गोविन्द वल्लभ पन्त |
1958 -- धुन्धोकेशव कर्वे
1961 -- राजर्षि पुरूषोत्तम दस टंडन, विधान चंद्र राय
1962 -- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
1963 -- डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. पांडूरंग वामन काणे
1966 -- लाल बहादूर शास्त्री (मरणोपरांत पुरस्कार पाने वालों में प्रथम)
1971 -- इंदिरा गाँधी
1975 -- वराह वेंकट गिरी
1976 -- कुमार स्वामी कामराज (मरणोपरांत)
1980 -- मदर टेरेसा
1983 -- आचार्य विनोवा भावे (मरणोपरांत)
1987 -- खान अब्दुला गफ्फार खान
1988 -- मखदूम गोपालन रामचंद्रन (मरणोपरांत)
1990 -- डॉ. भीमराव अम्बेडकर (मरणोपरांत), नेल्सन मंडेला
1991 -- राजीव गाँधी (मरणोपरांत),सरदार वल्लभ भाई पटेल (मरणोपरांत), मोरारजी देसाई
1992 -- जे.आर.डी. टाटा, मौलाना अबुल कलाम आजाद (मरणोपरांत),
सत्यजित राय
1997 -- अरूणा आसफ अली (मरणोपरांत), गुलजारी लाला नंदा
(मरणोपरांत), ए.पी.जी.अब्दुल कलाम
1998 -- एम. एस. सुब्बालक्षमी, सी. सूब्रह्मन्यम, जयप्रकाश नारायण
(मरणोपरांत)
1999 -- प्रो. अमर्त्य सेन, पंडित रविशंकर एवं गोपीनाथ बारदोलोई
(मरणोपरांत)
2001 -- लता मंगेशंकर, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां
2008 -- भीमसेन जोशी
2014 -- सचिन तेंदुलकर, सी. एन. राव
2015 -- अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत)
नोट: भारत रत्न प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे |

No comments:

Post a Comment